Baatein Ye Kabhi Na Lyrics in Hindi : – The beautiful song ‘Baatein Ye Kabhi Na’ is sung by Arijit Singh. The lyrics of this song is penned by Sayeed Quadri. The famous musician Jeet Ganguly composed this music. The song ‘Baatein Ye Kabhi Na’ is from the movie Khamoshiyan. The movie Khamoshiyan was released in 2015. Gurmeet Choudhary, Ali Fazal and Sapna Pabbi starred in the song.
Baatein Ye Kabhi Na Lyrics Details
Song Title:- Baatein Ye Kabhi Na
Singer :- Arijit Singh
Lyrics :- Sayeed Quadri
Music :- Jeet Ganguly
Movie :-Khamoshiyan
Music Label:- Sony
Baatein Ye Kabhi Na Lyrics in Hindi Download
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी, ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
तू जहाँ जाए, महफ़ूज़ हो
तू जहाँ जाए, महफ़ूज़ हो
दिल मेरा माँगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी, ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िंदगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयाँ?
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी, ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
जागी भी हैं, रोई भी हैं
आँखें ये रातों में मेरे
क्यूँ हर घड़ी मिल के तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी?
हम तो ना समझे, तुम ही कहो
हम तो ना समझे, तुम ही कहो
क्यूँ तुमको पा के तुमसे जुदा?
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी, ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
FAQ
Q1. – Who is the writer of the song ‘Baatein Ye Kabhi Na’?
Ans: Sayeed Quadri.
Q2. – Who is the singer of the song ‘Baatein Ye Kabhi Na’?
Ans: Arijit Singh.