
ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे | Om Jai Jagadish Hare Lyrics in Hindi : – The beautiful song ‘Om Jai Jagadish Hare’ is sung by Sneha Pant, Udit Narayan. The lyrics of this song are given here.
ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे | Om Jai Jagadish Hare Lyrics in Hindi Download
ॐ जय जगदीश हरे
स्वामी जय जगदीश हरे
भक्त जनों के संकट
दास जनों के संकट
क्षण में दूर करे
ॐ जय जगदीश हरे
जो ध्यावे फल पावे
दुःखबिन से मन का स्वामी
दुःखबिन से मन का
सुख सम्पति घर आवे
सुख सम्पति घर आवे
कष्ट मिटे तन का
ॐ जय जगदीश हरे
मात पिता तुम मेरे
शरण गहूं किसकी
स्वामी शरण गहूं मैं किसकी
तुम बिन और न दूजा
तुम बिन और न
दूजा आस करूं मैं जिसकी
ॐ जय जगदीश हरे
तुम पूरण परमात्मा
तुम अन्तर्यामी स्वामी
तुम अन्तर्यामी पारब्रह्म परमेश्वर पारब्रह्म परमेश्वर
तुम सब के स्वामी
ॐ जय जगदीश हरे
तुम करुणा के सागर
तुम पालनकर्ता स्वामी
तुम पालनकर्ता मैं मूरख फलकामी मैं सेवक
तुम स्वामी कृपा करो भर्ता
ॐ जय जगदीश हरे
तुम हो एक अगोचर
सबके प्राणपति स्वामी
सबके प्राणपति किस विधि मिलूं दयामय
किस विधि मिलूं दयामय
तुमको मैं कुमति
ॐ जय जगदीश हरे
दीन-बन्धु दुःख-हर्ता ठाकुर
तुम मेरे स्वामी रक्षक
तुम मेरे अपने हाथ उठाओ
अपने शरण लगाओ द्वार पड़ा तेरे
ॐ जय जगदीश हरे
विषय-विकार मिटाओ
पाप हरो देवा स्वमी
पाप हरो देवा
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ
सन्तन की सेवा
ॐ जय जगदीश हरे
ॐ जय जगदीश हरे
स्वामी जय जगदीश हरे
भक्त जनों के संकट
दास जनों के संकट
क्षण में दूर करे
ॐ जय जगदीश हरे
You may also like
- Mera Mann Kehne Laga Lyrics in Hindi Download
- Ishq Wala Love Lyrics in Hindi Download
- Uska Hi Bana Lyrics in Hindi Download
- Kaun Tujhe Lyrics in Hindi Download
- Kinna Sona Lyrics in Hindi Download
- Baatein Ye Kabhi Na Lyrics in Hindi Download
- Kal Ho Naa Ho Lyrics in Hindi Download
- Chand Sifarish Lyrics in Hindi Download
- Tu Jo Mila Lyrics in Hindi Download
- Sun Raha Hai Lyrics in Hindi Download