Uska Hi Bana Lyrics in Hindi : – The beautiful song ‘Uska Hi Bana’ is sung by Arijit Singh. The lyrics of this song is penned by Junaid Wasi. The famous musician Chirantan Bhatt composed this music. The song ‘Uska Hi Bana’ is from the movie 1920 Evil Returns. The movie 1920 Evil Returns was released in 2012. Aftab Shivdasani and Tia Bajpai starred in the song.
Uska Hi Bana Lyrics Details
Song Title:- Uska Hi Bana
Singer :- Arijit Singh
Lyrics :- Junaid Wasi
Music :- Chirantan Bhatt
Movie :-1920 Evil Returns
Music Label:- T-Series
Uska Hi Bana Lyrics in Hindi Download
मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते जी बाद मरने के
मेरे हर इक कल हर इक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे
हर कहानी में सारे क़िस्सों में
दिल की दुनिया के सच्चे रिश्तों में
ज़िंदगानी के सारे हिस्सो में
तू लिख दे मेरा उसे
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
उसका हूँ उसमें हूँ उसे हूँ
उसी का रहने दे
मैं तो प्यासा हूँ है दरिया
वो ज़रिया वो जीने का मेरे
मुझे घर दे गली दे शहर दे
उसी के नाम के
कदम ये चले या रुके अब उसी के वास्ते
दिल मुझे दे अगर दर्द दे उसका पर
उसकी हो वो हँसी गूँजे जो मेरा घर
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
मेरे हिस्से की खुशी को हँसी को
तू चाहे आधा कर
चाहे लेले तू मेरी ज़िंदगी पर
ये मुझसे वादा कर
उसके अश्क़ों पे ग़मों पे दुखों पे
हर उसके ज़ख़्म पर
हक़ मेरा ही रहे हर जगह हर घड़ी हाँ उम्र भर
अब फ़क़त हो यही वो रहे मुझमें ही
वो जुड़ा कहने को बिछड़े ना पर कभी
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते जी बाद मरने के
मेरे हर इक कल हर इक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे
ऐ खुदा ऐ खुदा
ऐ खुदा ऐ खुदा
FAQ
Q1. – Who is the writer of the song ‘Uska Hi Bana’?
Ans: Junaid Wasi.
Q2. – Who is the singer of the song ‘Uska Hi Bana’?
Ans: Arijit Singh.